Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

जनसंपर्क कर केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को जनता के बीच ले जा रहे – पुरेँद्र मल्होत्रा

जनसंपर्क कर केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को जनता के बीच ले जा रहे – पुरेँद्र मल्होत्रा

बिलाईगढ़ – भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जनसेवक पुरेँद्र मल्होत्रा इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे है। सुबह से शाम तक विधानसभा के गाँव गली में आम जनता से जनसंपर्क करें केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जनता के बीच जा कर लोगो को बता रहे है। उनकी सक्रियता बीते दिनों में हुऐ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मल्होत्रा द्वारा आम जनता का देख भाल करते नजर आऐ , आम लोगो के लिए पानी व्यवस्था किये। आमजन भी मल्होत्रा के सक्रियता देख कर प्रसन्न नजर आ रहे है।

Back to top button