शिक्षक रामरतन महंत द्वारा शासकीय भूमि को अबैध तरीके से अपने नाम कर किया गया है कब्ज़ा ग्रामीणों मे आक्रोश
शिक्षक रामरतन महंत द्वारा शासकीय भूमि को अबैध तरीके से अपने नाम कर किया गया है कब्ज़ा ग्रामीणों मे आक्रोश
सारंगढ़- यह मामला नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नवगठित तहसील कोसीर की है जहा शिक्षक रामरतन महंत द्वारा शासन की जमीन को कब्ज़ा कर अधिकारियो के साठ गाठ से अपने नाम करने का मामला सामने आ रहा है । मूलतः यह मामला सालो पूर्व से चला आ रहा है की कुछ लोग गाँव की जमीन को कब्ज़ा कर अधिकारियो को पैसा खिला अपने नाम कर लेते है, इस प्रकार की मामलाबहुत समय से चली आ रही है इन अवैध कब्ज़ा धारियों के वजह से शासन अपने विभिन्न जनहित योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने मे सफल नहीं हो पर रहा क्यों रामरतन जैसे लोग सरकार की जमीन को कब्ज़ा कर ले रहे और अंततः फर्जी दस्तावेज बना उस जमीन को अपने नाम कर ले रहे है । ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत परसदा बड़े कोसीर सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग का सामने आया है जहा रामरतन महंत जोकि शिक्षक के रूप मे बच्चों को शिक्षा देते है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत परसदा बड़े के लाखो करोडो का जमीन कब्ज़ा कर रखा है जिसके कारण सरकार के आये योजना जल जीवन मिशन के लिए पानी टंकी का निर्माण किया जाना है उस जगह को कब्ज़ा करके रखा गया है, जिसको लेकर गाँव के लोग एवं सरपंच पंच सभी तहसीलदार कोसीर को शिकायत किये है सरकार की जन जन तक पहुंचाने वाले मुलभुत सुविधा के न्यू रखने की जगह पर कब्ज़ा कर रखा गया है उसे तत्काल हटाने और रामरतन महंत एवं सम्बंधित अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत किया गया है । यदि इस शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं किया जाता तो ग्राम वासियो द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात की जा रही….. अब देखना यह है की शासन – प्रशासन किस प्रकार कार्यवाही करती है या ऐसे व्यक्ति को सपोर्ट करती है ।