बिलाईगढ़ से हजारों कार्यकर्ता शामिल- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से बताया कि रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सभा में जहां लाखों की भीड़ जुटी वहीं बिलाईगढ़ विधानसभा से भी हजारों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन- सामंजस्य में हजारों कार्यकर्ताओं ने सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मोदी जी को सुना व देखा। युवा नेता ने
आगे कहा कि पीएम के भाषण से प्रदेश कांग्रेस वेंटिलेटर में चला गया है और पीएम के द्वारा लगाए तथ्यपरख आरोपों पर उन्हे कोई जवाब नही सुझ रहा है। जिस प्रकार से पीएम आवास और धान बोनस पर पीएम ने सत्य को सबके सामने रखा उसके बाद से कांग्रेस के पास झुठ बालने के अलावा कोई विकल्प नही रह गया है। कोल माफिया, रेत माफिया, लैण्ड माफिया समेत कांग्रेस के द्वारा किये जा रहे सभी प्रकार के माफियागिरी पर से मोदी जी ने आज पर्दा उठा दिया है जिसके बाद से कांग्रेस निरूत्तर हो चुकी है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा नेता डॉ. दिनेश लाल के द्वारा कही गई।