Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

आगामी चुनाव में गिरेगी सरकार- डॉ. दिनेश लाल

आगामी चुनाव में गिरेगी सरकार- डॉ. दिनेश लाल

एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। डॉ. दिनेश ने कहा कि इन दिनों पुरे प्रदेश में घोटालों की सरकार चल रही है। रेत में माफिया, धान मंे माफिया, पीएससी में माफिया, शराब में माफिया इन सब के अलावा भी पचासों ऐसे काम हैं जिनमें माफिया राज हावी हो चुका है। जिस प्रकार से दो हजार करोड़ के शराब घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है आने वाले दिनों में पुरे देश के सबसे बडे घोटाले में रूप में गौठान घोटाले का नाम भी आएगा। यह सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है। आने वाले चुनाव में बुरी गत स यह सरकार हारने वाली है। प्रदेश में आम आदमी त्रस्त हो चुका है और बडी बेसब्री से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहा है। इस सरकार ने गरीबों के चावल में भी जमकर घोटाला किया है। कोराना काल में भी इस सरकार के कारिंदों ने वैक्सीनेशन के टाईम में ग्रामीणों को बहुत गुमराह किया जो पुरे प्रदेश ने देखा है। कुल मिलाकर आने वाले चुनाव में इस सरकार को गिरने से कोई नही रोक सकता। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ. दिनेश लाल के द्वारा कही गई।

Back to top button