Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्री इंजी – प्री मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कराने 21 जून तक एसटी-एससी के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

प्री इंजी.-प्री.मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कराने 21 जून तक एसटी-एससी के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। ऐसे छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इच्छुक विद्यार्थी, जिसने गणित अथवा जीवविज्ञान विषय के साथ 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, वे छत्तीसगढ़ के अपने जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास (कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कार्यालय) में 21 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। इसके अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अभ्यर्थी कलेक्टोरेट परिसर सारंगढ़ के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में आवेदन 21 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। कोचिंग के लिए अभ्यर्थी का चयन प्राक्चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर होगा। कोचिंग प्रवेश शुल्क, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी के पालक का वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। विभागीय वेबसाइट से पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र और परीक्षा परिणाम की सूचना प्राप्त किया जा सकता है।

Back to top button