Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़-बिलाईगढ़

नल जल योजना के भूमिपूजन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ विधायक चंद्रदेव राय

नल जल योजना के भूमिपूजन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ विधायक चंद्रदेव राय

सरसीवा – नल जल योजना के भूमिपूजन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ विधायक , संसदीय सचिव चंद्रदेव राय , विकासखण्ड स्तरीय नलजल योजना (मधाईभाठा, साजापाली, धौराभांठा घो,

घोघरा, दुरूग, पेण्ड्रावन, गोपालपुर, मनपसार, मुच्छमल्दा, भिनोदी, शीतलपुर, टाटा, जोगेसरा, जोरापाली, मोहतरा न, जैतपुर, भिनोदा, हरदी, तेन्दुदरहा, ढनढनी, चारभाठा, किसड़ा, गाड़ापाली, कोदवा, सरसींवा ) के भूमिपूजन कार्यक्रम (स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी

माध्यम स्कूल सरसींवा) में कार्यक्रम में विधायक राय ने कहा की हर घर नल जल योजना के तहत, कांग्रेस सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। यह नल से जल योजना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि देश की आधी आबादी के पास पाइप से जलापूर्ति की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। आज के समय में भी देश के कई स्थानों पर लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

Back to top button