ग्राम पंचायत सोहागपुर यादव समाज सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में पहुँचे चंद्रदेव राय
ग्राम पंचायत सोहागपुर यादव समाज सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में पहुँचे चंद्रदेव राय
सोहागपुर – ग्राम पंचायत सोहागपुर यादव समाज सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में पहुँचे चंद्रदेव राय विधायक , संसदीय सचिव विधानसभा बिलाईगढ़ के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया वही यादव समाज द्वारा श्री – राय का भव्य स्वागत किया
गाजे बाजे के साथ , यादव समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने विधायक चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद किया की यादव समाज विकास भवन निर्माण के लिए पाँच लाख रू स्वीकृति प्रदान किया गया । सोहागपुर के यादव समाज के लोगो ने
भी विधायक जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोहागपुर के सरपंच महेश राम जांगड़े , कांग्रेस ब्लाक प्रभारी सरसीवा पंकज चंद्रा , तोषराम साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़ , परमा नंद साहू , यादव समाज से
विजय यादव , दिलचंद यादव , दिगम्बर यादव , सैकडो के संख्या में यादव समाज के लोग व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।