Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़रायपुर

दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन रायखेड़ा में

दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन रायखेड़ा में

रायखेड़ा – दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग रायखेडा रायपुर विभाग का आज उद्घाटन में श्री रतन चक्रधर
जी के आथित्य में सम्पन्न हुआ जिला ग्राम भारती रायपुर के सचिव श्री सुरेन्द्र नशीने जी सह सचिव श्री पुनाराम वर्मा जी कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा जी
सदस्य श्रीमती कीर्तनी वर्मा जी जिला ग्राम भारती बलौदाबाजार के सचिव श्री पुरुषोत्तम साहू जी सह सचिव श्री नीलकण्ठ यादव जी सदस्य श्री शैलेन्द्र रजक जी श्री शांति कुमार साहू जी विद्यालय के अध्यक्ष सचिव जी उपस्थित रहे । रायपुर जिला से 41 दीदियाॅ और बलौदाबाजार जिला से 20 दीदी 04 आचार्य कुल 24 सर्वयोग 65 शिक्षार्थी इस वर्ग में उपस्थित है ।

Back to top button