Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़-बिलाईगढ़

पिकअप की खुली ट्राली में सिर और धड़ अलग रख कर घूम रहे थे आरोपी

पिकअप की खुली ट्राली में सिर और धड़ अलग रख कर घूम रहे थे आरोपी

सरसीवा – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गगोरी में एक युवक सिर कटी लाश लेकर पीकप वाहन में घूम रहा था ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरसीवा थाना पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । सोमवार रात रायगढ़ में उसने एक शख्स की हत्या की फिर गाड़ी में शव रख कर गांव पहुंचा फिलहाल कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी थाना क्षेत्रों में लाश की फोटो भेज दी गई है जांच में डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद की ली जा रही है। शव के पास धारदार हथियार मिला है, जिसे जप्त कर लिया गया है। गाड़ी में शव देखकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रायगढ़ में हत्या करने के बाद शव को गगोरी गांव ले जाकर अपनी बुआ को दिखाया और बोला कि देखो यही था ना इस बात से आशंका जताई जा रही है, कि मृतक व्यक्ति के साथ आरोपी की कोई पुरानी रंजिश रही होगी जिस कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक उमाशंकर साहू आदतन बदमाश है जो जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संगीतराई गांव में रहते हुए ठेकेदार का काम करता था परशुराम जयंती के दिन तलवार लहराने के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही भी हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज।

 

 

 

Back to top button