Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 मई 2023/ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने राशन कार्ड जारी करने और विधवा पेंशन के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे संबंधित व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही एक वयोवृध्द महिला जो अपनी समस्या लेकर आई थीं, उनका जिला अस्पताल में जाँच हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में खसरा नंबर परिवर्तन, आवाज संबंधी समस्या, निराश्रित पेंशन, अवैध निर्माण, जमीन अतिक्रमण, राशन कार्ड और ट्राइसाइकिल की मांग संबंधी आवेदन किए गए। अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए।

Back to top button