Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

दिव्यांग प्रमाण पत्र और नवीनीकरण के लिए सारंगढ़ में 19 मई को शिविर

दिव्यांग प्रमाण पत्र और नवीनीकरण के लिए सारंगढ़ में 19 मई को शिविर

बरमकेला में 26 मई को और बिलाईगढ़ में 2 जून को होगा शिविर

सारंगढ़-बिलाईगढ़.- 17 मई 2023/ जिले में निवासरत दिव्यांगों का डोर टू डोर सर्व कराया गया है। जिले में यूडीआईडी पंजीयन, दिव्यांगो के आंकलन सह प्रमाणीकरण हेतु तीनों ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सारंगढ़ में यह शिविर शुक्रवार 19 मई 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेंगे। ऐसे दिव्यांग, जिनके प्रमाण पत्र नहीं है, उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे साथ ही साथ दिव्यांगो के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाएगा। सभी दिव्यांग अपने 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि बना हो, उनके ओरिजनल और फोटोकापी साथ में लाएं। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज दिव्यांग बच्चों को प्रमाणीकरण के लिए शिविर में लाने और वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को होगी। स्कूलों के छात्र छात्राओं को शिविर में लाने और वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड स्त्रोत समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की होगी। 18 वर्ष से अधिक या ऐसे दिव्यांग जिनका नाम शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज नहीं है, उनको लाने और वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव और जनपद पंचायत के प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। शिविर में ऐसे दिव्यांग जिनके यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र जीवित (अवधि समाप्त नहीं हुआ है), उनको शिविर में शामिल नही किया जाएगा। वंचित दिव्यांगो के लिए ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुनादी कराना है।

Back to top button