Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जनदर्शन में लोगों की मांग-शिकायत सुनीं
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जनदर्शन में लोगों की मांग-शिकायत सुनीं
सारंगढ़-बिलाईगढ़ -15 मई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट कक्ष में लोगों की मांग-शिकायत सुनीं। जनदर्शन कार्यक्रम में एपीएल से अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने, पशु शेड निर्माण, वनाधिकार पत्र, अवैध वृक्ष कटाई, पैतृक संपत्ति बंटवारा, निलंबन अवधि का भत्ता दिलाने, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दिलाने, अवैध बेजा कब्जा हटाने, अभिलेख दुरूस्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और कोटवार की शिकायत, अवैध मकान निर्माण, निराश्रित पेंशन, डूबान क्षेत्र में निजी कृषि भूमि और फसल का मुआवजा के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन के दौरान परित्यक्ता एवं दिव्यांग वर्ग के दो अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर हितग्राही को प्रदान किए गए।