श्रीमहल टाकीज भटगाँव में तीन सौ बेटियो को द केरला स्टोरी फिल्म दिखया गया
श्रीमहल टाकीज भटगाँव में तीन सौ बेटियो को द केरला स्टोरी फिल्म दिखया गया
भटगाँव – बिलाईगढ़ विधान सभा के नगर पंचायत भटगांव में डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस एमडी ) के नेतृत्व में नगर पंचायत भटगांव एवम आस – पास के क्षेत्रों से 300 सौ बेटियों को निः शुल्क द केरला स्टोरी फिल्म श्री महल टाकीज भटगांव
में दिखाया गया। यह फिल्म काल्पनिक नहीं है, वास्तव में सच्ची घटना पर आधारित है , कैसे हिंदू लड़कियों को मानसिक रूप से बहला फुसलाकर कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पूर्णेंदु
कुमार भट्ट जी रीजनल मंत्री सेवा भारत विकास परिषद (एम पी . सी जी ) उपाध्यक्ष वनवासी विकास समिति बिलासपुर तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सोमनाथ राकेश जी जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सारंगढ़ सतीश यादव जी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सारंगगढ प्रतीक तिवारी जी स्वयं सेवक संघ सारंगगढ़ उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिला महामंत्री नवीन वैष्णव जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनु जाति सदस्य सावित्री अजगल्ले जी, जिला कार्य समिति सदस्य
महिला मोर्चा श्री मति कमला राजपूत जी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टाईगर कुर्रे जी, युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य धीरज राजपूत जी, मंडल महामंत्री शशि कला कर्ष जी, पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर बैषण जी, सुरेश रघु जी अशोक कुमार साहु जी, रेशमा सोनवानी जी, दुलेश्वरी निराला जी, दुर्गेश केशरवानी जी, तुसार वैष्णव जी डेविड जी, ईश्वर आदि उपस्थित रहे।