Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

बिलाईगढ़ – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश में दो हजार करोड़ शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री का पुतला फूंका गया ।

इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अनेक आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का एक नया घोटाला शराब

घोटाला सामने आया है। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर शराब बिक्री में कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ की कमीशन खोरी कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया है। शराब बंदी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई और शराब बंदी तो नहीं की,

बल्कि प्रदेश में बिक्री बढ़ गई है। ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार खुद इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है।

झूठा वायदा कर जनता को कांग्रेस सरकार ने छला है। रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जलाना , डॉ दिनेश लाल जांगड़े , जिला के समस्त भाजपा के पदाधिकारी , कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुऐ ।

 

Back to top button