कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी की पहल पर प्राकृतिक आपदा के 46 प्रकरण स्वीकृत
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी की पहल पर प्राकृतिक आपदा के 46 प्रकरण स्वीकृत
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 मई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी की पहल पर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा जैसे प्रकरणों में दिवंगत हुए 46 नागरिकों के निकटतम परिजनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक प्रकरण में चार लाख रूपए की राशि मृतक के निकटतम परिजन को प्रदान की जाती है।
जिन नागरिकों के पानी में डूबकर मरने वाले 26 प्रकरण स्वीकृत हुए उनमें मृतक विश्वनाथ पिंग पिता जोसिफ पिंग, दुबराज सिदार पिता बंकटराम, चन्दाबाई यादव पिता टाई यादव, किशन चौहान पिता सम्पत लाल, नारायण बंदे पिता सनातन, रामीन निराला पति हरिहर निराला, जनता मांझी पति संतोष मांझी, गौतम उरांव पिता कुशवा, मकरध्वज पिता साधराम, सारंगढ़ तहसील के ग्राम मकरी के नंदकुमार, फेंकुदास बैरागी उर्फ अनुराग पिता महेशदास, रूषीदास वैष्णव पिता अधीनदास, सहोद्राबाई पति शिवप्रसाद साहू, ललित कुर्रे पिता दूजेराम, महेन्द्र जांगड़े पिता रामरतन, घसियादाउ पिता दयाराम जांगड़े, हरिराम केंवट पिता अच्छेराम, धनाईबाई पति जयपाल, पुकराम बंजारे पिता आत्माराम, सुमीत निषाद पिता नरेश, रामायण बाई पति फूलसाय, नरेश पिता कन्हैया, पन्नालाल पिता रामदेव, चितरंजन दास पिता बल्दूदास, नन्दू भारती पिता धरमु और अकादशिया पिता जुगुतराम शामिल हैं।
सर्पदंश के 10 प्रकरणों में मृतक सुभद्रा पति मोहन खडिया, पिताम्बर सिदार पिता मुटरू, ज्योति जोल्हे पति पुष्पेन्द्र जोल्हे, परसराम पटेल पिता सुदामा, रत्नाबाई सिदार पति शिवकुमार सिदार, लकेश्वरी चौहान पिता महेत्तर चौहान, भुवनलाल रत्नाकर पिता रामकृष्णा, चन्द्रिका टंडन पिता बाबूलाल, रामबाई पति नान्हूराम, कन्हैया पिता अमरसिंह गोंड शामिल हैं। आग में जले 6 प्रकरणों में मृतक शिवकुमार सिदार पिता नारायण सिदार, मीराबाई साहू पति प्रकाश साहू, पीलाराम टाण्डेल पिता खीखराम, अमरदास कर्ष पिता मंगलू बरेठ, राजकुमारी खुंटे पति शिवलाल खुंटे और नंदनी निराला पति हरिश कुमार निराला शामिल है। अन्य प्राकृतिक आपदा जैसे आकाशीय बिजली से मृतक मनोज बरिहा पिता शिशुपाल, बबलू कठौतिया पिता कीर्तन, आंधी तुफान से मृतक दिलीप कुमार पिता पतिराम कंवर, दिवाल में दबकर मृतक पुष्पा निषाद पिता सहनू निषाद के प्रकरण शामिल है।