Breaking News
Power News

जरूरतमंद माता बहनों को साड़ी वितरण कर मनाएं अनोंखी नवरात्रि

जरूरतमंद माता बहनों को साड़ी वितरण कर मनाएं अनोंखी नवरात्रि

समीपस्थ ग्राम टाटा बिलासपुर (सरसीवां)के जन जागरण मिशन के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 जरुरतमंद माता बहनों को एक एक साड़ी भेंट कर सच्ची नवरात्रि मनाई। जन जागरण मिशन द्वारा नवरात्री हट कर मानने की परंपरा है, नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे सर्व प्रथम मां दुर्गा की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया जिसमे राजेश जायसवाल जी ने पर्यावरण को स्वक्ष बनाने हेतु संबोधित किया की प्रकृति को सुरक्षित रखने की पेड़ पौधा लगाने की जिम्मेवारी प्रत्येक नागरिक की है जिससे हम खुल कर सांसे ले सके और ममतामई

माता की तरह ही गुणवान बने, वहीं राकेश डहरिया ने कहा कि दुर्गा माता को जिस तरह से अष्टशक्ति स्वरूपा दिखाएं है जिसका मतलब है की लोगों में सहन शक्ति, समाने की शक्ति, सही निर्णय लेने की शक्ति, परखने की शक्ति, को अपने जीवन में धारण करें,क्युकी अभी के समय में हर मानव के मनोबल कमजोर होने के कारण छोटी छोटी बातों में टूट जाते है, उदास हो जाते है इसलिए मनोबल को भी बढ़ाने के लिए ध्यान योग की जरूरत है कहा।
कार्यक्रम में दानदाता के रूप में समिति के सदस्य और ओम शांति परिवार के लोगों ने साड़ी दान किये जिसमे दुर्गेश साहू, प्रदीप दास मानिकपुरी, हितेश चौहान, राजेश्वर साहू, गोकुल प्रसाद साहू, चंद्रशेखर साहू, शम्भू दास मानिकपुरी, कारी बाई बंजारे, जमुना साहू, राजेश जायसवाल धनेश्वर साहू,चित्रलेखा साहू, शशिकला साहू, एक गुप्त दान, गौटीन माता, लछन यादव, राकेश डहरिया, अंकित महेश, शरद दुबे, रहे, वही प्रसाद वितरण में अशोक साहू,नाबनाई कुर्रे, सूरज, मुरपरहीन, का सहयोग मिला। जिसमे अघोरी साहू, अनूप यादव, राजेन्द्र सोनवानी, अखिलेश्वर जायसवाल, पुष्पा साहू, प्रीति साहू, नीलम साहू,मीना, गुरुबारी साहू व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Back to top button