कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक ली
- कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक ली
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार की जा रही है। स्कूलों की बुनियादी मरम्मत एवं नवनिर्माण कार्य को स्कूल खुलने के पूर्व किया जाना है। इस कार्य को सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र कराएं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए कक्षावार एवं जाति वर्ग के आधार स्कूली बच्चों की जानकारी तैयार करने और स्कूली बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में समर कैम्प आयोजन करने के लिए कहा। उन्होंने ये कैम्प सुबह 7 से 9.30 बजे तक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। इस समर कैम्प में उन शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, जो स्वेच्छा से समर कैम्प में भाग लेना चाहते हैं। गांव-शहर के कोई भी व्यक्ति जो बाहर से कुछ नया सीख चुके हैं वो इस समर कैम्प में भाग लेकर उस सीखें हुए हुनर को स्कूली बच्चों में सीखा सकते हैं। राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्य भी समर कैम्प के आयोजन में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। इस समर कैम्प में बच्चों को पांच वर्ग में शिक्षा प्रदान की जाएगी। कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन के साथ शैक्षणिक शिक्षा, जीने की बुनियादी शिक्षा, कला आदि है। इसके अंतर्गत फुगड़ी, भौंरा, मेंहदी, सुई-धागा, पाक कला, प्रोजेक्ट, नृत्य, गायन, तबला- ढोलक वादन, बांसुरी, पेंटिंग, एक्टिंग, माटीकला आदि शामिल है।