Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सभी नागरिकों से समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने जिला प्रशासन की अपील

सभी नागरिकों से समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने जिला प्रशासन की अपील

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिएU राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट में बैठक ली। जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी नागरिक समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखें। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि आम नागरिक सभी जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने कहा किसी भी व्यक्ति द्वारा विवादित पोस्ट की जाती है या शेयर की जाती है, जिससे लोक शांति भंग का खतरा है, तो उस व्यक्ति के विरूद्ध आईपीसी की धारा सहित अन्य कानूनों के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, एएसपी श्री महेश्वर नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित सभी तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Back to top button