Power Newsछत्तीसगढ़सरसीवा
सरसीवा में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकला
सरसीवा में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकला
सरसीवा – रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया सरसीवा में झांकियों के साथ में पूरा सरसीवा राम धुन में झूम उठा शोभा यात्रा का प्रारम्भ महामाया मंदिर से होकर पूरे
नगर का भ्रमण किया गया जिसमे हर उम्र के लोग राम धूम में झूमते नजर आऐ कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक , भाजपा जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार सनम जांगड़े , सुभाष जालान भाजपा जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,
झाड़ूलाल साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष सरसीवा , अलग राम साहू , सरसिवा , चंचला देवी महिलाने , डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस ) , दुर्गेश केशरवानी , रेशम कुर्रे ,ललिता निराला और भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता , राम भक्त , और नगरवासी रामनवमी के भव्य शोभा यात्रा शामिल