Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

फोर्टिफाइड चावल को न समझें नकली चावल फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता पर संदेह,सर्वोदय इंडस्ट्री में 4.5 क्विंटल सीज,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई

फोर्टिफाइड चावल को न समझें नकली चावल फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता पर संदेह,सर्वोदय इंडस्ट्री में 4.5 क्विंटल सीज,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई

बलौदाबाजार – भाटापारा नगर में लगातार मिल रही नकली चावल शिकायत पर औषधि प्रशासन ने कार्रवाई करतें हुए भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम टेहका स्थित फर्म सर्वोदय इंडस्ट्री में फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता के संदेह पर 4.5 क्विंटल सीज

चावल को कर जाँच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा केनेतृत्व में टीम ने दबिश देकर जांच की कार्यवाही की। जांच दौरान फैक्ट्री में 12 बोरी लगभग 420 किलोग्राम  फोर्टीफाइड राइस करनैल एफआरके व कुछ मात्रा मे प्रिमिक्स (विटामिंस) भी मिले। रख -रखाव अच्छा न होने से गुणवत्ता में संदेह होने पर एफआरके खाद्य नमूना ज़ब्त कर लैब जांच हेतु भेजा गया और उक्त एफआरके के 12 बोरी को आगामी आदेश तक सीज किया गया।  जांच दौरान टीम मे नायब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी,रश्मि उपाध्याय पटवारी, पुष्पा कुर्रे शामिल थे। जांच उपरांत उपरोक्त खाद्य पदार्थ एफआरके सैम्पल के लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् आगामी कार्यवाही की गई।

 

 

Back to top button