Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने बरमकेला के रीपा गौठानों का किया निरीक्षण निर्माण कार्यों को 25 मार्च के पहले पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने बरमकेला के रीपा गौठानों का किया निरीक्षण निर्माण कार्यों को 25 मार्च के पहले पूर्ण करने के निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ / कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी द्वारा जिले के गौठानों के निरीक्षण के क्रम में आज बरमकेला विकासखण्ड के रीपा गौठानों का निरीक्षण किया गया। बरमकेला के सहजपाली एवं कंडोला स्थित गौठानों को रीपा गौठान हेतु चयनित किया गया है। बरमकेला के सहजपाली गौठान में शेड निर्माण किया जा रहा है जिसमें क्रमशः थैला(कैरी बैग), खाद्य पदार्थ (बेकरी) एवं मछली पालन का कार्य प्रस्तावित है। कंडोला गौठान में थैला(कैरी बेग), पेवर ब्लाॅक और सीमेंट पोल हेतु शेड निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। कलेक्टर ने आगामी 25 मार्च के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। 25 मार्च को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रीपा के कार्यों का वर्चुवल शुभारंभ किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी द्वारा लगातार शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है एवं कार्यों

का नियमित अपडेट लिया जा रहा है। जिले में रीपा योजना अंतर्गत सभी जनपदों में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इन्हीं कार्यों के निरीक्षण हेतु आज कलेक्टर जिले के रीपा गौठानों के दौरे पर रहीं। इस अवसर पर सारंगढ़ एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा, बरमकेला सीईओ श्री नीलाराम पटेल, संबंधित ग्रामीण विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं गौठान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ के अंतर्गत सभी जिलों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद जारी है। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।

Back to top button