कसडोल में धूमधाम से मनाई गई माँ कर्मा जयंती, कलश यात्रा में सम्मिलित हुई भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू
कसडोल में धूमधाम से मनाई गई माँ कर्मा जयंती, कलश यात्रा में सम्मिलित हुई भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू
नगर में कलश यात्रा झांकी के साथ संत माता कर्मा चौक में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
आज कसडोल नगर में संत शिरोमणि माता कर्मा की 1007 वीं जयंती पर साहू समाज के तत्वाधान में श्रद्धाभक्ति के साथ बड़े ही धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ कीर्तन मंडली, झांकिया व समस्त स्वजातिय जनों के साथ समाज के
पदाधिकारीयो द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाला गया। भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू जी ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों एवं समाजिकजनों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती की
शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर साक्षात भगवान श्रीकृष्ण माता कर्मा को दर्शन देने आये, माता कर्मा के हाथ से बना हुआ खिचड़ी भगवान श्रीकृष्ण ने खाये। संत शिरोमणी मां कर्मादेवी हमारे सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है। उनके जीवन चरित्र से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती हैं। आज के इस शुभ अवसर पर श्री साहेबलाल साहू जी, श्री
सुरेंद्र साहू जी, श्री नंद कुमार साहू जी, श्री राजकुमार साहू जी, श्री रमेश साहू जी, श्री देवेंद्र साहू जी, श्री राजेन्द्र साहू जी, श्री चंद्रिका साहू जी, अध्यक्ष श्री गुनिराम साहू जी, उपाध्यक्ष श्री बगसराम साहू जी, श्रीमती निर्मला साहू जी, श्री बाबूलाल साहू, श्रीमती नीलू साहू जी, सचिव श्री गोपाल साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री भरत लाल साहू जी, श्री राधेश्याम साहू जी, श्री चंद्रहास साहू जी, श्री दुखीराम साहू जी, श्री शांति साहू जी, श्री गोटिलाल साहू जी, श्री रामकुमार साहू जी, श्री भानुप्रताप साहू जी, श्री जयप्रकाश साहू जी, श्री नीलकंठ साहू जी, श्री गंगाप्रसाद साहू जी, श्री सम्मेलाल साहू जी, श्री तुमनाथ साहू जी सहित नगर व परिक्षेत्र के समस्त स्वजाति बंधु भगिनी सहित समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।