पेयजल की समस्या को लेकर कचौंदा की महिलाएं पहुंचे कलेक्ट्रेट
पेयजल की समस्या को लेकर कचौंदा की महिलाएं पहुंचे कलेक्ट्रेट
बिलाईगढ़ – ग्राम पंचायत बेंगपाली के आश्रित गांव कचौंदा में पेयजल की समस्या गंभीर समस्या बनी हुई है । पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए काचौंदा के महिलाएं सोमवार को सारंगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे औऱ जनदर्शन में कलेक्टर के नाम आवेदन दिये जिसमें गाँव में हो रहे पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सभी महिलाओ ने निवेदन किये। वर्तमान में
कचौंदा में नलजल योजना के तहेत टीयुबवेल खुदाई कर उसमें दो सेनटेक्स लगाया गया जो सौरऊर्जा से चलता है। लेकिन लगभग 15 दिनों से पठार पारा में पेयजल की समस्या बना हुआ है जलस्तर नीचे चले
जाने के कारण। दोनो टीयुबवेल से पानी नहीं निकल रहा है। इस समस्या को ग्राम पंचायत बेंगपाली के सरपंच शीतल बाई चौहान पति रमेश चौहान को बताया गया लेकिन पानी की समस्या को लेकर सरपंच के तरफ से कोई मदद नहीं मिला महिलाओं का कहना है। जब पंचायत के तरफ से पानी की व्यवस्था नहीं किया गया तो पठार पारा के मोहल्लेवासियों ने पानी के समस्या को सारंगढ़ जिलामुख्यालय पहुँच कर कलेक्टर को जनदर्शन में आवेदन दिये है। वही कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने लोक निर्माण विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अब देखना यह होगा की पठार पारा के लोगो की पेयजल की समस्या कब तक दूर होगी।