Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा में श्रीराम जी का पूजन कर क्षेत्र की समृध्दि की कामना किये – दिनेश लाल जांगड़े
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा में श्रीराम जी का पूजन कर क्षेत्र की समृध्दि की कामना किये – दिनेश लाल जांगड़े
बिलाईगढ़ – हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र की खुशाली व समृद्धि की कामना की टोली के सदस्यों को फूल माला
पहनाकर स्वागत किया डॉ दिनेश लाल जांगड़े। आज गिरसा से भटगाँव तक भव्य हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का स्वागत किया गया इस अवसर पर
जनमानस द्वारा प्रभु श्रीराम जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं डॉ जांगड़े ने कहा की प्रभु श्रीराम जी का दर्शन पा कर हम क्षेत्रवासी धन्य हो गये
औऱ श्रीराम जी के बताए रास्ते पर हम सब को चलना होगा ताकि फिर से राम राज्य स्थापित हो सके।