Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़
सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर के बच्चो ने विद्यालय में धूम – धाम से होली मनाया
सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर के बच्चो ने विद्यालय में धूम – धाम से होली मनाया
सोहागपुर – सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने विद्यालय में धूमधाम से होली मनाया जिसमें विद्यालय परिवार भी सम्मिलित हुए वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे पर रंग रंगोली लगाकर
खूब होली का सेलिब्रेट किया इस मौके पर विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य प्रहलाद साहू ने भी छोटे बच्चों के गालों पर रंग रंगोली लगाकर उनके साथ उत्साह पूर्वक होली मनाया। साथ विद्यालय में फाग गीत के
साथ विद्यालय परिवार झूमते नजर आऐ और बाजे के साथ बच्चो ने खूब डांस किये । इस अवसर पर विद्यालय परिवार से शशिप्रभा तिवारी , पिंकी साहू , सरस्वती साहू , टुकेश्वरी साहू , राजेश्वरी श्रीवास , यशोदा साहू उपस्थित रहे ।