Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

153 पदों पर होगी भर्ती,14 मार्च को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 

153 पदों पर होगी भर्ती,14 मार्च को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 

बलौदाबाजार  – जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 14 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिजरर सेंटर दुर्ग द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 20 पद, योग्यता स्नातक एवं अनुभव, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद योग्यता आईटीआई एवं अनुभव, ड्रायवर के 10 पद, योग्यता ड्राईविंग लाईसेस एवं अनुभव, कॉर्पोरेट मैनेजर के 1 पद, योग्यता एमबीए एवं अनुभव, मेडिकल ऑफिसर के 12 पद, योग्यता एमबीबीएस, बीएएमएस, बीईएमएस एवं अनुभव, डेटिस्ट के 2 पद, योग्यता बीडीएस एवं अनुभव, फिजियोथेैरेपी के 01 पद, योग्यता बीपीटी, एमपीटी एवं अनुभव, ओ.टी टेक्निशियन के 3 पद, योग्यता पैरामेडिकल कोर्स एवं अनुभव, एक्सरे टेक्निशियन 3 पद, योग्यता एक्सरे टेक्निशियन कोर्स एवं अनुभव, आप्थैल्मिक टेक्निशियन के 3 पद, योग्यता आप्थैल्मिक टेक्निशियन एवं अनुभव, पैथोलॉजिस्ट लैब टेक्निशियन के 3 पद, योग्यता लैब टेक्निशियन एवं अनुभव, नर्सिंग स्टॉफ के 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम नर्सिंग, एएनएम नर्सिंग एवं अनुभव, डायलिसिस टेक्निशियन के 4 पद, योग्यता डायलिसिस टेक्निशियन कोर्स एवं अनुभव, उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष, वेतन 10 हजार से 50 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र दुर्ग होगा। बॉम्बे इंटेलिजेन्स सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड, अनुभवी/गैरअनुभवी के 45 पद, योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास, 15 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पास बुक की कॉपी, उम्र 20 वर्ष से 45 वर्ष, वेतन 12 हजार 500 से 17 हजार 500 रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र रायपुर, भिलाई होगा। मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स के 5 पद, योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास,कम्प्युटर ऑपरेटर के 1 पद, योग्यता 12वीं एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा, उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष, वेतन योग्यतानुसार देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार, पलारी होगा। जितेन्द्र इलेक्ट्रानिक्स बलौदाबाजार द्वारा सैल्स रिटेलर के 1 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार से 7 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। ऋषभ इलेक्ट्रानिक्स बलौदाबाजार द्वारा सैल्स रिटेलर के 1 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार से 7 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। ओम कपडा बाजार बलौदाबाजार द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1 पद, योग्यता 12वीं पास एवं डीसीए,उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष वेतन 8 हजार से 10 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। वाटर पांइट बलौदाबाजार द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 8 हजार से 10 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। सुपर आर्यन बलौदाबाजार द्वारा रिटेल के 1 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार से 7 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। कल्लु कुलर बाड़ी बलौदाबाजार द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 8 हजार से 10 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। लक्ष्मी इन्डस्ट्रीज बलौदाबाजार द्वारा ड्राईवर के 1 पद, योग्यता 10वीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 8 हजार से 10 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।

 

Back to top button