Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय अधिवेशन भाटापारा में संपन्न

मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय अधिवेशन भाटापारा में संपन्न

भाटापारा -मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का प्रथम अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
प्रथम दिन का प्रथम सत्र विश्ववंदनीय सदगुरुदेव कबीर साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण और भक्तिमय कबीर आरती के बाद शुरू हुआ l यह सत्र संरक्षक जी. डी. मानिकपुरी के ओजस्वी भाषण के साथ प्रारम्भ हुआ l इसके बाद क्रमशः प्रदेश सचिव तुलसी दास मानिकपुरी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकनाथ केवड़ा,बिलासपुर संभाग संगठन प्रभारी पी. डी. माणिक रायपुर संभाग प्रभारी जगदीश दास राजन, प्रदेश युवा अध्यक्ष गुलाब दास दीवान ने बेहतर समाज के लिए सन्देश दिया l

अधिवेशन की दूसरे सत्र की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मानिकपुरी ने सम्बोधित किया और मानिकपुरी पनिका समाज की एकता और अखंडता का सन्देश दिया। प्रतिदिन एक मुट्ठी चांवल और मात्र एक रूपया प्रत्येक परिवार जमा करें तो निश्चितही आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिभाशाली निर्धन बालक बालिकाओं को चिन्हांकित करें और हमें बतायें। समाज उन बच्चों का खर्च उठायेगा। प्रदेश महासचिव प्रकाश दास

मानिकपुरी ने समाज को समृद्ध शाली और विकसित समाज बनाने पर जोर दिया। सभी को नि: स्वार्थ भाव से समाज हित में कार्य करना होगा तभी हम एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विज्ञान दास मानिकपुरी और रायपुर संभाग अध्यक्ष मोती दास मानिकपुरी ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करतें हुवे मानिकपुरी पनिका समाज के विकास के लिए अपना तन मन धन अर्पित करने की बात कही l
तृतीय सत्र जो इस अधिवेशन का मुख्य सत्र था जिसमे समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सभी सम्मानीय पाधिकारी गोल घेरे में बैठ कर समाज के विषय वस्तुओ पर चर्चा करतें नजर आये l मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के बायलाज और सामाजिक संविधान का प्रारूप सबके समक्ष रखा गया और प्रदेश प्रवक्ता शरण दास मानिकपुरी द्वारा पठन किया गया l तत्पश्चात एक एक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी जिस पर सदस्य गण उत्साह पूर्वक अपनी राय देते रहे l यह वह महत्वपूर्ण क्षण था जिसके लिए इस अधिवेशन का आयोजन दो दिवसीय रखा गया था l रात्रिकालीन यह सत्र 9:00 बजे से 2:30 बजे तक चला l

अगले दिन नये जोश और नये उमंग के साथ नये दिन की शुरुआत अखिल ब्रम्हांड के नायक सद्गुरु कबीर साहेब के भजन आरत्ती के साथ हुई l
प्रथम सत्र में मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी के अभिभाषण से हुई l अपने उद्बोधन में संरक्षक ने पनिका जाति को अनुसूचित जन जाति वर्ग में शामिल किये जाने के प्रस्ताव के पास होने पर प्रस्ताव देने वाले मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया l साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को इस कार्य में अतुलनीय भागीदारी निभाने के लिए आभार प्रदर्शन किया गया l
इस सत्र में
मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सभी संभाग पदाधिकारियो का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया फिर संभाग के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के परिचय कार्यक्रम की शुरुआत हुई l
तत्पश्चात संरक्षक सत्य प्रकाश मानिकपुरी ने सभी संभाग प्रभारियों को मानिकपुरी पनिका समाज के प्रति ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ रहने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l
अधिवेशन के दूसरे दिन का दूसरा सत्र बेहद खास रहा जब कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सबके समक्ष रखे जाने थे l इस सत्र में सभी पदाधिकारियो से मासिक शुल्क लिए जाने, सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वयं के घरों में एक मुट्ठी चांवल और एक रुपया एकत्रित करने और सबको प्रेरित करने, कोर कमेटी का गठन, समाज का रजिस्ट्रेशन कराने और समाज के नाम से बैंक खाता खोलने,अगली आम सभा और महाधिवेशन का शीघ्र आयोजन करने, जनगणना को शीघ्र कराने,संभागो एवं जिलो में शीघ्र निर्वाचन कराने, स्थायी निर्वाचन कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ l युवा पदाधिकारियों के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित करने का प्रस्ताव सर्वम्मति से पास हुआ lसाथ ही आगामी महाधिवेशन शीघ्र आयोजित करने और सामाजिक संविधान का प्रारूप सबके सामने रखने का प्रस्ताव पास हुआ l भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संभाग संगठन प्रभारी श्री पी डी माणिक जी ने बताया कि संगठन के विस्तार के लिए हर जिले और ब्लॉक में नवयुवक और महिला मण्डल का गठन किया जायेगा l जिलाध्यक्षो और ब्लॉक अध्यक्षो का महासम्मेलन कराने के साथ ही साथ ही धार्मिक क्षेत्र के विकास के लिए संतो और महंतो का प्रदेश स्तरीय सम्मलेन शीघ्र कराया जायेगा l सभी जिलो में कबीर कुटी और सद्गुरु कबीर संस्कार केंद्र खोलने के लिए शासन और स्थानीय पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा l प्रदेश स्तर पर मानिकपुरी पनिका समाज के भवन निर्माण और आवासीय हॉस्टल बनाने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई l आर्थिक रूप से समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए भी मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए जिस पर प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकनाथ केवड़ा ने योजना बनाकर शीघ्र अमल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की l मानिकपुरी पनिका समाज नगर विकास समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई l

कार्यक्रम का सफल संचालन सुमन दास मानिकपुरी शरण दास मानिकपुरी और सेवक दास दीवान द्वारा किया गया l

इस आयोजन को सफल बनाने में मानिकपुरी पनिका समाज भाटापारा नगर विकास समिति के प्रमुख संरक्षक जी.डी. मानिकपुरी, अध्यक्ष हरिचरण दास मानिकपुरी, राजेंद्र दास, प्रफफुल दास, शरण दास, सेवक दास दीवान, शोभी दास, तुलसीदास, संत दास, तिलक दास , श्रीमती शांति महंत, श्रीमती शोभना गोस्वामी,श्रीमती वेदमती महंत,डॉ श्रीमति धनमत महंत,श्रीमती इंदिरा महंत,श्रीमती सीमा महंत, सुश्री किरण महंत, सुश्री कुलभारती महंत, जयदास मानिकपुरी, रत्नेश मानिकपुरी, मोती दास मानिकपुरी, प्रदीप दास राजन, दिनेश मानिकपुरी, श्रीमती खुशबु राजन, विजय दास, संत दास मानिकपुरी , प्रशांत मानिकपुरी, छोटु दास मानिकपुरी, नेव दास मानिकपुरी, तुलसीदास महंत, नेमीदास सरजाल, चेतन दास मानिकपुरी, रोहित दास मानिकपुरी , लोकेश दास मानिकपुरी, निर्भय दास मानिकपुरी , प्रीतम दास मानिकपुरी, अरुण मानिकपुरी, लक्ष्मीदास मानिकपुरी, जीवराखन दास मानिकपुरी, विज्ञान दास मानिकपुरी, अनिल कुलदीप, श्याम दास महंत, मनोज मानिकपुरी, थनेश्वर मानिकपुरी, टंकेश महंत, संजय मानिकपुरी, अजय दास मानिकपुरी, भागवत मानिकपुरी,श्रीमती अनिता मानिकपुरी श्रीमती अंगन मानिकपुरी, श्रीमती चमेली मानिकपुरी,श्रीमती धनेश्वरी मानिकपुरी, संजय दास मानिकपुरी चेतन दास मानिकपुरी , सुरेश मानिकपुरी, राजीव दास मानिकपुरी , गौतम दास मानिकपुरी सहित सैकड़ो की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे l

Back to top button