पुलिस चौकी बेलादुला में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
पुलिस चौकी बेलादुला में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
धोबनी – रंगों का त्यौहार होली को लेकर शनिवार की शाम पुलिस चौकी बेलादुला में शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगो ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस
चौकी प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे को त्योहार के मौके पर चौकी अंतर्गत आने वाले सभी गाँव में गश्त लगाने के लिए अपील किया गया। वहीं चौकी प्रभारी कुर्रे ने शांति समिति के बैठक में आये हुऐ सरपंच ,जनप्रतिनिधियों से होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने व गाँव में शांति माहौल बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने को कहा । अगर किसी भी प्रकार का उपद्रवी द्वारा बदमाशी की जाती है तो उसका सूचना पुलिस चौकी को तत्काल दिया जाए ताकि उपद्रवीओ पर कार्यवाही किया जा सके। शांति समिति की समापन पर आये हुऐ सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। शांति समिति के बैठक में पुलिस चौकी बेलादुला के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के सरपंच , सरपंच प्रतिनिधि , पूर्व सरपंच ,पंच , ग्राम पटेल , पत्रकार , कोटवार , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।