जनदर्शन में लोगों ने बताई अपनी समस्याएँ कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश
जनदर्शन में लोगों ने बताई अपनी समस्याएँ
कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम हरदी, सारंगढ़ निवासी संतोष कुमार चौहान ने गाँव की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण के संबंध में कार्यवाही हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम सारंगढ़ को जाँच कर निराकरण करने को कहा। इसी क्रम में ग्राम बड़े नवापारा तहसील बरमकेला निवासी मोंगरा ने आवासीय स्वामित्व की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य रोके जाने हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बरमकेला को मामले की जाँच कर शीघ्र निराकरण करने को कहा। इसके पश्चात् ग्राम अचानकपाली, सारंगढ़ के ग्रामवासियों ने गाँव में पेयजल की समस्या को लेकर व्यवस्था करने हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिए। ग्राम गोड़म, सारंगढ़ निवासी भोगीलाल साहू ने वृध्दावस्था पेंशन राशि प्राप्त करने संबंधी समस्या को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को जाँच करने करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में ग्राम झनकपुर, तहसील बरमकेला निवासी दिलेश्वर चौहान ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाए जाने हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ बरमकेला को जाँच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें वन अधिकार पत्रए नकल प्रतिलिपि, भूमि सुधार एवं लंबित भुगतान संबंधी आवेदन थे। कलेक्टर ने आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर के निर्देश पर कल्याणी को तत्काल मिला अंत्योदय राशन कार्ड
कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पेण्ड्रावन, तहसील भटगाँव निवासी कल्याणी देवांगन आई हुई थी। 20 वर्षीय सुश्री कल्याणी मानसिक रूप से अस्थिर हैं। साथ में आए उनके परिजनों ने उनकी मानसिक अशक्तता के बारे में बताते हुए कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को प्राथमिकता से अंत्योदय राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया गया। कल्याणी के माता-पिता ने तत्काल अंत्योदय राशन कार्ड बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर को मन से धन्यवाद ज्ञापित किया।