Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

चौकी बेलादुला थाना सरसींवा पुलिस द्वारा ग्राम दुरुग में छापामार कार्यवाही कर एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

चौकी बेलादुला थाना सरसींवा पुलिस द्वारा ग्राम दुरुग में छापामार कार्यवाही कर एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

आरोपी से 6.300 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जप्त

बिलाईगढ़ – पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ संजय तिवारी के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 13-02- 2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुरुग में रेड कार्यवाही कर अपने किराना दुकान घर मे अवैध अंग्रेजी शराब का बिक्री करने रखा पकड़ा गया। आरोपी छबिलाल महिलाने पिता बुधेश्वर महिलाने उम्र 42 साल ग्राम दुरुग चौकी बेलादुला थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 8 पाव गोवा एवम 27 पाव देशी प्लेन शराब कुल 6.300 लीटर अंग्रेजी ,देशी शराब कीमती 3120 ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मान .न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी ASI भगवती प्रसाद कुर्रे आरक्षक राजेश सायतोड़े, राजेन्द्र जांगड़े, किशोर खटकर, पवन सिदार,लक्षमण पटेल का विशेष योगदान रहा।

Back to top button