Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

शास. प्राथ./पूर्व मा. शाला पंडरीपानी में किया गया ध्वजारोहण….

शास. प्राथ./पूर्व मा. शाला पंडरीपानी में किया गया ध्वजारोहण….
बिलाईगढ़ : 26 जनवरी 2023 विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी में राष्ट्रीय पर्व 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शास. प्राथ./पूर्व मा. शाला पंडरीपानी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया | सबसे पहले भारत माता के छाया चित्र में माल्यार्पण कर विधिविधान से पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया , ध्वजारोहण कर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया तथा नगर भ्रमण किया गया साथ ही बच्चों द्वारा पीटी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ के अध्यक्ष लखन साहू ,उपाध्यक्ष विजय साहू सरपंच प्रतिनिधि ईतवारी साहू , पंच वार्ड क्रमांक 1 बिरश बाई ( सुकलाल) विश्वकर्मा 2 सम्मेलाल साहू 3 ईश्वरी (जगदीश साहू )4 सुरेश विश्वकर्मा 5 बुधवार बाई (आदुराम) 6 महेश राम व अन्य पंच गण व दिलचंद साहू, संतोष साहू (लाला), मंडी सदस्य समरूलाल,शिक्षक राधेश्याम बघेल,अनिल कुमार देवांगन,राकेश जाटवर,सत्तार खान,लेखाराम,शिक्षिका रुकमणी साहू ग्राम पटेल अवध राम बनर्जी व मितानीन हेमलता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंगार बाई सहायिका सुमित्रा,गायत्री साहू व दीपा सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

Back to top button