बेलादुला पुलिस ने संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया यातायात नियमों का कराया पालन
धोबनी – बेलादुला पुलिस ने चुस्त-दुरुस्त दिखाते हुए कमर कस लिया है।
जिसमें सभी संदिग्ध वाहनों को बारीकी से जांच और तलाशी किया गया पुलिस चौकी बेलादुला थाना सरसीवां द्वारा क्षेत्र में अपराध ना हो और शांति बना रहे नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के मार्गदर्शन में बेलादुला पुलिस ने संदिग्ध सभी वाहनों का बारीकी से चेकिंग किया और यातायात नियमों के लिए आम जनता को जागरूक किया वही तीन दिन पहले चौकी द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली भी निकाला गया था ।