सुपोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पहुंचाये लाभ-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी अधिकारी कर्मचारी ने ली राष्ट्रीय मतदाता की शपथ
सुपोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पहुंचाये लाभ-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी अधिकारी कर्मचारी ने ली राष्ट्रीय मतदाता की शपथ
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ली समय-सीमा की बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, जिसके सफल आयोजन के लिए विभागवार आबंटित ड्यूटी के संबंध में अधिकारी अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सुपोषण अभियान के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को सभी चिन्हित वर्ग जिनमें बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं आती हैं, उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रीपा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कंडोला गौठान में प्रस्तावित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं
जल्द ही शेड निर्माण एवं अन्य लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। धान खरीदी कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कुल खरीदी एवं रकबा समर्पण तथा चावल के स्टॉक के बारे में नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आगामी 1 फरवरी को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कृषि विभाग के
कार्यों की समीक्षा करते हुए मिलेट्स फसलों के अंतर्गत किसानों को रागी फसल की खेती हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वन अधिकार पट्टा के अंतर्गत हितग्राहियों को प्राथमिकता में लेकर उन्हें स्व-सहायता समूह के साथ जोड़कर आवश्यक गतिविधि कराने के निर्देश दिए, साथ ही मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मिलेट मिशन, सी-मार्ट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लघु वनोपज, नरेगा, आवर्ती चराई, रीपा, वन अधिकार पत्र, कृष्ण कुंज, गोधन न्याय योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राजीव युवा मितान क्लब, पैरादान, हाट बाजार, आत्मानंद स्कूल, रामायण मंडली, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, विवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी कुष्ट रोग जाँच एवं निवारण अभियान, राजीव गाँधी भूमिहीन किसान योजना, गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं स्निग्धा तिवारी, एसडीएम के.एल.सोरी एवं मोनिका वर्मा, साथ ही अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय मतदाता की शपथ
भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप आज 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। समय-सीमा बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की गरिमा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ ली।