Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ ब्लॉक में मथुरा माली मरार (पटेल) समाज के करमंदि केंद्र में निर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया चयन….

बिलाईगढ़ ब्लॉक में मथुरा माली मरार (पटेल) समाज के करमंदि केंद्र में निर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया चयन….

बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिचोली में मथुरा माली मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन एवं चुनाव छत्तीसगढ़ के महासभा प्रांतह अध्यक्ष परमानंद पटेल एवं उपाध्यक्ष गोरेलाल पटेल ,सचिव होरी लाल पटेल कोषाध्यक्ष संतोष पटेल, सह सचिव गणेश राम पटेल, मीडिया प्रभारी छोटेलाल पटेल की नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन प्रक्रिया संपन्न हुई।
एवं करमंदि केंद्र के समस्त मथुरा माली मरार पटेल समाज सदस्यों के आपसी सहमति से केंद्र अध्यक्ष कन्हैया पटेल एवं उपाध्याय कलाराम पटेल सचिव खोलबहरा पटेल कोषाध्यक्ष संतोष पटेल सहायक सचिव आत्माराम पटेल का गठन किया गया!
कार्यक्रम में मथुरा माली मरार पटेल समाज के बड़े बुजुर्ग एवं अनुभवी श्याम लाल पटेल जी तिहार सिंह पटेल जी एवं पूर्व केंद्राध्यक्ष गोपाल पटेल जी एवं समस्त मथुरामालि मरार पटेल समाज के सदस्य गढ़ उपस्थित रहे।

Back to top button