Breaking News
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़

डी सी डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन रविवार रात्रि को धोबनी में

डी सी डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन रविवार रात्रि को धोबनी में

धोबनी- डी .सी . डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन 22 जनवरी रात्रि को इसमें कुल 15 डांस टीमों ने भाग लिये प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की ख्याति प्राप्त डांस टीम एवं कलाकारों ने भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा को झूमने पर मजबूर कर दिया। डांस देखने के लिए दर्शकों का भीड़ उमड़ पड़ा प्रथम ईनाम मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़ को बीस हजार प्रथम पुरुष्कार मिला , प्रतिमा डांस ग्रुप दुर्ग भिलाई को द्वितीय ईनाम दस हजार मिला , शरारा डांस ग्रुप भटगाँव को तृतीय ईनाम पांच हजार , डांस ग्रुप सलखन को चतुर्थ ईनाम तीन हजार , वी . के डांस ग्रुप महासमुंद को एक हजार , सी बॉयस डांस ग्रुप ढनढनी को भी एक हजार का ईनाम प्राप्त हुआ डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस एम डी ) श्री लोचन प्रसाद साहू,विजय टंडन , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती नानबाई हरिहर साहू सरपंच ग्राम पंचायत धोबनी , श्री मिलाराम साहू , विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य, झाडूराम साहू , योगेश्वर साहू , तोषण लाल साहू , दुष्यंत साहू ( श्रीराम इलेक्ट्रानिक्स दुकान ) सतीश साहू , हरिहर साहू , आयोजक समिति में राजीव लोचन साहू , हरीश साहू ,अशोक कुमार मानिकपुरी ,उत्तम पटेल ,भूपेंद्र कुमार साहू ,देव किशन साहू, नीलांबर साहू सभी उपस्थित रहे।

Back to top button