Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोमर्डा अभ्यारण्य में फिर मिलें तेदुऐं के निशान, गांव वालों को किया अलर्ट, वन कर्मी स्थिती पर रख रहें निगरानी

गोमर्डा अभ्यारण्य में फिर मिलें तेदुऐं के निशान, गांव वालों को किया अलर्ट, वन कर्मी स्थिती पर रख रहें निगरानी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – नवगठित जिला सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य में एक बार फिर से तेदुऐं के पदचिंह देखे गये हैं जिसके बाद आस पास के गांव वालों को सर्तक कर दिया गया हैं एंव वन अमला स्थिती पर बराबर निगाह रखें हुये हैं जंगल में गस्त पर जाने वाले वन कर्मियो का कहना हैं की उन्हें कई स्थानो पर तेदुऐं की मौजुदगी के सबूत मिले हैं जिसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी दी गयी हें इस बार ये निशान सारंगढ़ व बरमकेला दोनो रेंज में देखने को मिले हें बताया गया की गुमर्डा अभ्यारण में जगह जगह पानी की व्यवस्था होने से तेदुओ से उनका अब तक सामना तो नहीं हुआ हें लेकिन उनकी मौजुदगी का अहसास लागातार हो रहा हैं अभ्यरण सघन व बडा़ होने से यहां कई प्रकार के वन प्राणी रहते हैं जो गाहे बगाहें दिख भी जाते हैं खासकर नील गाय पिछले साल तो इसके शिकार का मामला भी सामने आ चुका हैं नवंबर में विधायक उत्तरी जागडे़ के काफिले ने तो तेदुऐं को सड़क किनारे घुमते देखने का दावा किया था और उनके पी ए ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था जिसके बाद से गुमर्डा में तेदुऐं की मौजुदगी के निशान लगातार मिल रहें हैं यहां के अधीक्षक बिंदराज सिंह ने मीडिया को 25 तेदुऐं होने की बात बतायी थी जो अभ्यारण के 27 हजार हेक्टर परिक्षेत्र में विचरण करते हैं एक जगह नहीं रहने के कारण वे प्रत्यक्ष नहीं दिखतें ये अकसर अल सुबह देखने को मिलते हैं या फिर रात 10 बजे के बाद इसलिये उनकी मौजूदगी के सबूत मिलते हैं किंतु देखने का अवसर नहीं मिल पाता ।

Back to top button