Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

मकर संक्रांति के दिन सालिहाघाट महानदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति के दिन सालिहाघाट महानंदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

भटगॉव – मकर संक्रांति के दिन सालिहाघाट में श्रद्धालुओं ने लगाए महानदी में आस्था की डुबकी मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण के नाम से भी जाना

जाता है । इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं ।कहते हैं कि मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य देव की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। मकर संक्रांति के अवसर पर सलीहा घाट में भी मेला का आयोजन है । जहां परिवार सहित आए

हुए लोगों ने यहां पिकनिक के रूप में मीठे भोजन बनाकर खा रहे है । धूप और सर्द हवा के बीच लोगों ने मकर संक्रांति। का लिया आनंद मकर संक्रांति पर दिन की शुरुआत नदी में पावन स्नान के उपरांत दही चूड़ा और तिलकुट खाकर किया गया मौके पर मंदिर और नदी तट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। स्नान दान के लिए नदी तट पर सपरिवार पहुंचे श्रद्धालु।

 

 

 

 

 

Back to top button