जिलें में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी,40 लीटर महुआ शराब जप्त
जिलें में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी,40 लीटर महुआ शराब जप्त
बलौदाबाजार, 23 सितम्बर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 23 सितम्बर को गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के ग्राम भैंसा मुड़ा सबरिया डेरा में 20 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक जारीकेन में भरी 40 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त की गई, तालाब में डूबी विभिन्न बोरियों में भरी लगभग 1000 कि.ग्रा. महुआ लाहन कीमती 50 हजार रूपये, बरामद जिसे मौके पर नष्ट किया गया।
अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 34(1)(क)(च) का प्रकरण आबकारी वृŸा कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय,आबकारी उपनिरीक्षक, गोविंद कुमार ध्रुव, सुकांत पाण्डेय, आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल साहू, भुवनेश्वर सिन्हा, नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, गौकरण मानिकपुरी, जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी अवैध मदिरा परिवहन, धारण, चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।