Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

माँ समलाई क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता पुरगॉव में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल

माँ समलाई क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता पुरगॉव में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल

बिलाईगढ़ – आज 12.1.2023 को ग्राम पुरगांव मे मां समलाई क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल जांगड़े (एमबीबीएस एमडी ) जनसेवक ,क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ जांगड़े द्वारा किया गया वही

डॉ जांगड़े ने संबोधित करते हुऐ कहा की वर्तमान में युवाओ की मनपसंद खेल क्रिकेट है खेल को खेल की भावना से खेले तो निश्चित ही विजय होगी

साथ में भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता  सत्यदेव साहू , डॉ. प्रहलाद डडसेना , आईटी सेल के सह संयोजक , दयानंद मारकंडे , कमलेश कुर्रे , राजकुमार सोनी ,एवम् सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Back to top button