Breaking News
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

समावेशी शिक्षा के तहत साईट सेवर्स इंडिया का कार्य हुआ जिले में प्रारंभ

बलौदाबाजार,23 सितंबर 2022/
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हेतु समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक,जिला एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय समग्र शिक्षा बलौदाबाजार के सभागार में संपन्न हुआ। समीक्षा बैठक के साथ ही साथ सभी अधिकारियों की उपस्थिति में साईट सेवर्स इंडिया एनजीओ(समावेशी शिक्षा) का उद्घाटन भी किया गया। सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों,कर्मचारियों को करोना संक्रमण के कारण बच्चों की शिक्षा में आई कमी को दूर करने हेतु अथक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया तथा साईट सेवर्स इंडिया एनजीओं की शिक्षा के क्षेत्र में महत्व को बताया। अश्वनी तिवारी सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री आर.सोमेश्वर राव जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा समीक्षा में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयकों तथा शिक्षकों की विकासखण्ड संकुल स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजन कर विकासखण्ड में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सतत मानिटरिंग हेतु प्रेरित किया। जहीर अब्बास सहायक कार्यक्रम समन्वयक(पेडागाजी) ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व विकासखण्ड नोडल अधिकारियों को जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए सभी शालाओं शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु उद्बोधित किया। साइट सेवर्स इंडिया के राज्य समन्वयक गौरव जैन, कार्यक्रम समन्वयक करन सिंह एवं जिला समन्वयक श्रवण वर्मा द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 12 तक अध्यापन कर रहे दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा केा सरल बनाने हेतु सहायक उपकरण जैसे ब्रेल किट,डेजी प्लेयर,मोबाईल टैब और लैपटाप के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम के अंत में विनय वर्मा,केशव चन्द्रा, श्रीमती नगमा वर्मा एवं श्रीमती भावना वर्मा द्वारा समुदाय की सक्रिय व्यक्तियों कीे कार्यक्रमों में सहभागिता के महत्व को बताया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button