नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कलेक्टर ने मतदान दलों का किया अभिनन्दन मतदान दलों की वापसी क़ा सिलसिला शुरु

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
कलेक्टर ने मतदान दलों का किया अभिनन्दन
मतदान दलों की वापसी क़ा सिलसिला शुरु
बलौदाबाजार – नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदान सम्पन्न कराने के पश्चात देर शाम से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने नगर पंचायत पलारी में सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराकर सकुशल वापसी पर मतदान दलों क़ो गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पर महिला शक्ति क़ो बधाई दी।इसीतरह नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में रिटर्निंग अधिकारी सुश्री दीप्ति गौते ने नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार एवं अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे नें नगर पंचायत टुंडरा में मतदान दल की वापसी पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
ज्ञातव्य है कि सभी मतदान दलों की वापसी देर रात तक हो जाएगी। मतदान दलों द्वारा सामग्री जमा करने के पश्चात ईव्हीएम क़ो स्ट्रांग रूम में सील की जाएगी। मतगणना तक ईव्हीएम सुरक्षा बालों की कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रहेगा। मतगणना 15 फ़रवरी 2025 क़ो सभी राजस्व अनुभाग मुख्यालय में निर्धारित स्थल पर होगा।