जनपद पंचायत सदस्य बिलाईगढ़ क्षेत्र क्र.23 से श्रीमती पुष्पा साहू ने किया समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल

जनपद पंचायत सदस्य बिलाईगढ़ क्षेत्र क्र.23
से श्रीमती पुष्पा साहू ने किया समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल
बिलाईगढ़ – पंचायत चुनाव में अब सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी कड़ी में बिलाईगढ़ जनपद सदस्य पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 से श्रीमती पुष्पा प्रदीप साहू ने अपना नामांकन समर्थकों के साथ दाखिल किया। इस चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। नामांकन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत मिलता है।
नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती – पुष्पा प्रदीप साहू ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास कार्यों और पारदर्शी के साथ काम करने का वादा किया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह चुनावी रैली तो महज एक झांकी थी, मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
चुनावी मुकाबला होगा दिलचस्प
बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। श्रीमती पुष्पा प्रदीप साहू की मजबूत दावेदारी को देखते हुए क्षेत्र के गाँव – गाँव में उनकी चर्चा चल रहा है।
जनता से किया विकास का वादा
श्रीमती पुष्पा प्रदीप ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।