छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का चौथा स्थापना दिवस आज
छत्तीसगढ़ – प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने आज 9 दिसंबर को चार साल पूर्ण कर लिए । इन चार सालों में यूनियन ने पूरे प्रदेश में सैकड़ों पत्रकारों को यूनियन का हिस्सा बनाया साथ ही उनके दुख सुख में भी बराबर मजबूती से खड़े होते रहे ।
यूनियन ने इन चार सालों में प्रदेश के बड़े हॉस्पिटलों से अनुबंध कर पत्रकारों एवं उनके परिजनों को लाभ दिलवाया, कोरोनाकाल में भी यूनियन तन मन धन से अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहा ।
यूनियन ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है उसका श्रेय यूनियन के तमाम सदस्यों एवं पदाधिकारियों को जाता है ।
चार वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का भी यूनियन की ओर से हार्दिक आभार।