Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बलौदाबाजार

जिला के 23 स्कूलों में होगा प्रार्थना शेड का निर्माण जिला खनिज न्यास मद से 3 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार रुपए की राशि जारी

जिला के 23 स्कूलों में होगा प्रार्थना शेड का निर्माण

जिला खनिज न्यास मद से 3 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार रुपए की राशि जारी

बलौदाबाजार – राजस्व मंत्री  टंक  राम वर्मा के निर्देश पर बालौदाबाज़ार- भाटापारा जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु 3 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए राशि जारी की गई है उनमें ग्राम जरौद के लिए 12 लाख 75 हज़ार रुपए तथा शिकारी केसली,हथबन्द,लटुवा,नवापारा,मोहभट्टा, भटभेरा, खपराडीह,पंडित चक्रपाणि बालौदाबाज़ार, रसेड़ा,चांपा,सलौनी, करमदा,मोहरा और सुहेला सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग 18 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह झीपन के लिए 9 लाख 70 हज़ार रुपए तथा आमाकोनी, फरहदा,खिलोरा, बरडीह,गाँधीचौक बालौदाबाज़ार, सेम्हराडीह और रवान सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई हैं।

 

Back to top button