Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा लगातार शराब कोचियो एवं बिक्रेताओ पर कार्यवाही आज फिर 47 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को भेजा जेल

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा लगातार शराब कोचियो एवं बिक्रेताओ पर कार्यवाही आज फिर 47 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को भेजा जेल

01. आरोपी के पास से 47 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का तीन नग बर्तन जप्त कर 04 नग प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीब 80 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया।
02. गिरफ्तार आरोपी- रतिराम खुंटे पिता स्व. सुखराम उम्र 60 वर्ष साकिन केडियारवार थाना सरसीवां
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में दिनांक 10.11.2024 को मय शासकीय वाहन सउनि पैंकरा, के हमराह मय शासकीय वाहन के अवैध शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था इस दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम केडियारवार में रतिराम खुंटे अपने घर आंगन में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान ग्राम केडियारवार पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये आरोपी रतिराम खुंटे पिता स्व. सुखराम उम्र 60 वर्ष साकिन केडियारवार थाना सरसीवां के घर आंगन में उपस्थित मिला जिसके पास से 47 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का तीन नग बर्तन जप्त व 15 लीटर क्षमता वाली 04 नग प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीब 80 किलोग्राम महुआ लाहन कुल किमती 11450रू को नष्ट किया गया। रखे मिला, आरोपी को मौके पर धारा 94 भा.ना. सु. स. 2023. का नोटिस देकर शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिये जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त 47 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 9400/-रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क) आब.एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने तथा मामला अजमानतीय होने से मौके पर आरोपी को दिनांक 10.11.2024 के 13.10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में, प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू, पवन जांगडे, गजानंद स्वर्णकार,आर0 कुंजबिहारी निराला, मुनीराम अनंत, प्रवेश खटकर, अमित दिब्य का विशेष योगदान रहा है।

Back to top button