श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पोषक ग्राम बेंगपाली में धूम – धाम से मनाया गया
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पोषक ग्राम बेंगपाली में धूम धाम से मनाया गया
प्रहलाद साहू /शब्द पावर
धोबनी – सरस्वती शिशु मंदिर धोबनी के पोषक ग्राम बेंगपाली में धूम – धाम से विद्यालय के बच्चों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा व झांकी के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। अरुण , उदय के भैया बहनों को भगवान श्रीकृष्ण , राधा
रानी का रूप दिया गया था। और बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जी का जन्मोत्सव के साथ मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं गाँव के मुख्य मंच में सामूहिक नित्य भी हुआ। इस कार्यक्रम में गाँव वालों का भरपूर सहयोग मिला औऱ कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम
पोषक ग्राम में पहले बार आयोजन हुआ है। इस उत्सव के होने से ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। आज के इस कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती भगवती साहू ने गाँव वालों का आभार व्यक्त किया। आप सभी की सहयोग से आज का कृष्ण जन्माष्टमी , मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न हुआ।