Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा

सरसीवा के युवा वरिष्ट पत्रकार देवेंद्र केशरवानी का सड़क दुर्घटना में निधन- उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

सरसीवां के युवा वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र  केशरवानी का सड़क दुर्घटना में निधन।उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर।

 

सरसीवां  – 07 फरवरी 2024 । सरसीवां अंचल के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है जो कोई सुन रहा है विश्वास ही नहीं कर रहा है।इस घटना से अंचल के लोग स्तब्ध हैं और घटना के बारे में जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।घर के रिश्तेदारों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे कुछ दिन पहले ही रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे वहीं रास्ते में बस की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वे बहुत ही सरल,शांति स्वभाव के थे उनके आकस्मिक निधन पर पत्रकारिता जगत,परिवार और सामाज के लोगों में शोक व्याप्त हैं सबके आंखों में आसूं ही आंसू। उनके निधन पर परिवार,समाज,पत्रकार जगत व भाजपा को बहुत ही अपूर्णीय क्षती हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है।अंचल के लोगों ने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को सहने की क्षमता प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना कर रहें हैं और ईश्वर अपने श्री चरणों में जगह देने हर कोई कामना कर रहा है। अंचल के पत्रकार संघ और भाजपा सरसीवा मण्डल ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उनके निधन पर क्षेत्र के पत्रकारों, विभिन्न पार्टी के नेताओं,सामाजिक कार्यकर्ताओ ने  श्रद्धांजलि  अर्पित की है। उनके पारिवारिक सदस्य ने बताया कि उनका पीएम होने वाला है उनका शव शाम तक सरसीवां पहुंचने की बात कही।

Back to top button