Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

33 kv विद्युत तार की चपेट में आने से रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की गई जान

33kv, विद्युत  तार की चपेट में आने से रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की गई जान

रेस्टोरेंट के ऊपर रात के अंधरो मे अवैध शराब लाने के दौरान करेंट प्रवाह तार से चिपका ।।

।।मृतक के शव के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब पड़ा था।
।।मुन नाइट रेस्टोरेंट में काम करने वाले दिलीप टान्डेल समीप गांव पीपरडुला का रहने वाला है।

सरसीवां-सरसीवां से महज 3, किलोमीटर सारंगढ़ रोड के सौमित्र पेट्रोल पंप के सामने कुछ दिनों पूर्व मुन नाइट रेस्टोरेंट होटल खुला था जहां शनिवार लगभग सुबह 5, बजे के आसपास होटल में काम करने वाले दिलीप टान्डेल द्वारा रेस्टोरेंट के ऊपर छत पर रात के अंधेरों में रखें अवैध शराब को लाने के दौरान 33kv विद्युत  तार की चपेट में आने से अपना जान गंवा बैठा व मृतक दिलीप टान्डेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जहां रेस्टोरेंट ऊपर के छत पर दो सफेद थैले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पड़ा था।
जहां सरसीवां पुलिस ने रेस्टोरेंट के ऊपर घटनास्थल पर नौकर का शव के साथ अवैध शराब मिला जहां मुन नाइट रेस्टोरेंट में काम करने वाले मृतक दिलीप एक गरीब परिवार का है जहां होटल में काम कर अपने व परिवार वालों का भरण-पोषण करता था । जहां मृतक दिलीप को ये मालूम नहीं था कि होटल में रात के अंधेरों में अवैध शराब लाने के चक्कर में जान चली जायेगी।
जैसे ही मुन नाइट होटल में काम करने वाले एक नौकर की 33 k विद्युत  लाइन के चपेट में आने की सूचना पर संबंधित बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी व सरसीवां थाने के पुलिस स्टाफ घटनास्थल पहुंच कर मुन नाइट रेस्टोरेंट होटल में जांच करने में जुट गए। जबकि होटल संचालित करने वाला होटल मालिक सरसीवां का है और मुन नाइट रेस्टोरेंट होटल थोड़े दिनों पहले चालू किया गया था जबकि मुख्य मार्ग होने से आने जाने वाहनों को आसानी से अवैध शराब मुन नाइट रेस्टोरेंट में मिलता है।और होटल संचालक के द्वारा अवैध शराब बेचे जाने के चक्कर में रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक नौकर की 33kvविधुत लाइन की तार में चिपकने से मौत हो गई जबकि दूसरा नौकर घायल स्थिति में था जिसका इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां भेजा गया । जहां मुन नाइट रेस्टोरेंट सरसीवां के आउटर में होने से पीने वाले लोगों की भीड़ इस होटल रहतीं है। जहां पीने वाले लोगों को होटलों से अवैध शराब आसानी से मिलता है और देर रातों तक रेस्टोरेंट खुला रहता है ।और मुन नाइट रेस्टोरेंट होटल में काम करने वाला नौकर रात के अंधेरों में रेस्टोरेंट के ऊपर रखें अवैध शराब लाने के चक्कर में 33,kv विधुत लाइन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जहां सरसीवां पुलिस ने मुन नाइट रेस्टोरेंट होटल में काम करने वाले मृतक दिलीप टान्डेल के शव का पंचनामा कर विवेचना में लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाई गढ़ भेजा गया। और सरसीवां पुलिस ने रेस्टोरेंट के ऊपर पानी टंकी के पास से दो थैलो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर जांच मे लिया है । जहां रेस्टोरेंट के ऊपर पानी टंकी के पास रखें अवैध शराब लाने के चक्कर में 33kv विद्युत  लाइन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
शव के पास रखे दो प्लास्टिक के झोले में गोवा विस्की की 92 पाव जप्त कर हॉटल संचालक नेतराज कुर्रे को धारा 34/2 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button