Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवा

हरदी के जंगल में हाथियों ने डाला डेरा , हाथी मित्र दल गाँव में है उपस्थित

हरदी के जंगलों में हाथियों ने डाला डेरा , हाथी मित्र दल गाँव में है उपस्थित

सरसीवां –नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम हरदी के जंगलों में हाथियों नें विगत कई दिनों से अपना बसेरा बना लिया है!
विगत दिनों हाथियों नें सारंगढ़ वन परीक्षेत्र के ग्राम गन्जाइभोना के जंगलों से होते हुए ग्राम हरदी के खेतों को रौंदते हुए हरदी तालाब में पानी पीकर हाथी पुनःहरदी के खेतों को तहस-नहस करते हुए बिलाईगढ़ वन परीक्षेत्र ग्राम हरदी के लिटिया पठार भलवारी, कोकड़ा पठार,पीपरदमना,पंच भैया आदि स्थलों में घूम-घूम कर विगत 5 दिनों से अपना डेरा जमाए हुए हैं हाथियों की संख्या लगभग 22-24 है..हाथी दिन में जंगल में रहते हैं और रात होते ही ग्राम टुकड़ा के खेतों में उतरकर रोज तहस-नहस कर रहे हैं ,और फिर 3-4 बजे रात हाथी पुन: जंगल लौट जाते हैं !ग्राम टुकड़ा निवासी पर्वत पाटिल ने बताया कि मेरा 6-7 एकड़ फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया है !बलौदाबाजार वन मंडल से 8 साथी मित्र दल आए हुए हैं जो दिन-रात हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं हाथी मित्र दल के सदस्य पुरंजन भास्कर ने बताया कि हाथी जब भी दौड़ाये तो अपना कपड़ा फेंककर भागे जिससे हाथियों का ध्यान कपड़े के ऊपर चला जाता है तब तक आप कुछ दूर भाग सकते हैं साथियों को मशाल जलाकर खदेड़ा जा सकता है हाथी मित्र दल के सदस्य ने यह भी बताया कि हाथी यदि किसी खेत में जा रहा है तो उसे व्यवधान ना डालें वह सीधा चला जाएगा ग्राम हरदी के वन समिति पूर्व अध्यक्ष एवं ग्राम हरदी के किसानों ने मांग की कि जब तक धान फसल किसानों के खलिहान नहीं पहुंच जाता तब तक हाथी मित्र दल इस अंचल में रहकर किसानों के खेतों के बचाव करने में सहयोग करें !

Back to top button