विधानसभा बिलाईगढ़ में धूम – धाम से मनाया जन्मदिन डॉ दिनेश लाल का
बिलाईगढ़ – विधानसभा बिलाईगढ़ के पावन धरा में समलाई माता के पूजा अर्चना कर माता की आशीर्वाद ले कर डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस एमडी )
का 46 वा जन्मदिन देवांगन भवन बिलाईगढ़ में धूम – धाम से मनाया गया। विधानसभा बिलाईगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता , गणमान्य
नागरिको के बीच में डॉ जांगड़े ने केक काट कर अपना 46 वा जन्मदिन मनाया। वहीं जन्म दिन के कार्यक्रम में शामिल होने आये
लोगो के लिए स्वल्पाहार औऱ भोजन व्यवस्था भी था। डॉ जांगड़े ने
जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों , काआभार व्यक्त किया।